राकेश केसरी
कौशाम्बी। प्राचीन कौशांबेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तो ने हनुमान सेना की भव्य झांकी कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम से थाना कौशाम्बी मंदिर से गढ़वा के प्राचीन हनुमान मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। मन्दिर के संस्थापक पुजारी बाबा बुद्धनदास जी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभा यात्रा और महाप्रसाद के साथ साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम और बाला जी स्वरूप हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का जमावड़ा रहता है। मंदिर के संरक्षक राजू केशरवानी ने सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया और श्रीराम कथा व्यास श्री देवी प्रसाद ने भक्तों को राम कथा और हनुमान मत्यम्य का सार का वर्णन किया। जिससे मंदिर परिसर जयकारा से गूंज उठा कार्यक्रम युवा मंच कौशाम्बी के सुभम दुबे आदित्य श्रीवास्तव, अनिल कुमार,अंकित,अंकुर केशरवानी,राजू दिवाकर,कौशिक अग्रहरी रोहित मिश्रा अजय अग्रहरि ,सहित क्षेत्रीय भक्तो ने धूम धाम से हनुमान जयंती मनाई।