देश

national

डिप्टी सीएम आज आयेगे अपने गृह नगर सिराथू

Sunday, October 23, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को अपने गृह नगर सिराथू आ रहे है। डिप्टी सीएम हेली0 से दोपहर 1.15 बजे सिराथू उतरेगे,जहा से वह सिराथू स्थित आवास जायेगे,इस दौरान वह शाम तक अपने परिजनो के साथ मिलकर दीपावली का पर्व मनायेगे। देर शाम वह सयारा स्थित मां शीतला गेस्ट में रात्रि विश्राम करेगे।  


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'