देश

national

यूपी में मदरसों के जरिए घुसपैठ कर सकते है आतंकी

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



खुफिया एजेंसियों की निगाहें नेपाल सीमा पर

लखनऊ । अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट (एक्यूआईएस) और जमाअत उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) मदरसों के जरिए यूपी में अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां और यूपी एटीएस नेपाल सीमा के पास चल रहे मदरसों पर खास नजर रख रही है। आशंका है कि असम और बांग्लादेश के बाद एक्यूआईएस और जेएमबी के आतंकी अब यूपी में नेपाल सीमा के आसपास के मदरसों के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं।  यूपी एटीएस ने बीते दिनों नेपाल सीमा से ही मुदस्सिर, कामिल और अलीनूर को गिरफ्तार किया था। मुदस्सिर ने ही बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह ताल्हा व अलीनूर को शरण दी थी। एटीएस को अब भी ताल्हा की तलाश है। उसको प. बंगाल की एसटीएफ और एनआईए भी तलाश रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों श्रावस्ती जिले में नेपाल सीमा से लगे इलाके में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के मदरसे संचालित होने की जानकारी मिली थी। वहां दूसरे राज्यों के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। मदरसा संचालक का कहना है वह चंदे और जकात से इसका संचालन कर रहे हैं। जबकि आसपास के लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे चंदा दे सकें। 

गिरफ्तार आतंकियों से हो रही पूछताछ

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसकी पुष्टि कराई जा रही है। उनके पास से मिले मोबाइल, मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। डाटा रिकवरी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ अन्य संदिग्ध भी एटीएस के निशाने पर है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'