देश

national

धूमधाम से निकाला केडीए चौराहा जाजमऊ से मोहम्मदी जुलूस

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर, समाजवादी पार्टी के वार्ड 73 प्रत्याशी जाजमऊ दक्षिण मो0सादिक  के नेतृत्व में जुलूसए मोहम्मदी का इस्तकबाल सारिईया चौराहे पर इस्तकबाल किया गया। कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी की अध्यक्षता में किया गया। मोहम्मदी में शामिल हुए लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत  किया गया। जुलूस ए मोहम्मदी केडीए बाजार , केडीए चौराहा, पेसिफिक लान ,मदीना, मस्जिद मोती नगर छबीला पुरवा, दादा मियां पर संपन्न हुआ। मो0 सादिक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी का बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ स्वागत किया गया है। हुजूर की आमद मरहबा दाता की आमद मरहबा। इस अवसर पर हाजी कामरान रूमी, हाजी गुलजार, हाजी तौसीफ खान, हाशिम चौधरी गय्यूर हैदर फय्याज अहमद राशिद पानी गुड्डू जनता, इमरान सिद्दीकी आसिफ मसूद  इरफान मोहम्मद आदिल आमिर एबी मोहम्मद शकील डॉक्टर जुबैर सादिक अब्दुल हमीद खोटे आसिम खान परवेज आलम, शरीक महमूद, राजू पंडित,मुन्ना आरजू, इत्यादि लोग रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'