देश

national

ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर रिमझिम बारिश के बीच पुराना शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta

मोहम्मद यूसुफ

कानपुर, नबी के दीवाने सजधज कर अपनी अंजुमनों के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस पर रास्ते में कई जगह लोगों ने फूल बरसाए। युवा मुस्लिम परिषद कमेटी की ओर से यह जुलूस डॉ.सुहैल चौधरी की कयादत में निकाला गया। इससे पूर्व एडवोकेट अनीश (काजू भाई) के नीम के पास बने मंच पर मौलाना यासर अत्तारी ने तिलावते कुराने पाक और मौलाना शावेज ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। इसके बाद उस्मान शाह ने डॉ.नईम मेवाती को परचम सौंप कर जुलूस रवाना किया। इसी के साथ फिजा में पैगंबरे इस्लाम की शान में पत्ती पत्ती फूल फूल... या रसूल या रसूल.. सरकार की आमद मरहबा जैस नारे गूंज उठे।जुलूस में शामिल अंजुमनों के सदर की दस्तारबंदी की रस्म जमशेद चौधरी, प्रो. जाहिद खां, डॉ. एसयू चिश्ती, इकरार अहमद, काजी अलीमुद्दीन, मोहम्मद मियां, अब्दुल कयूम शाह, इस्तेखार बेग, डॉ. अनीस बेग आदि ने अदा की। सौ से अधिक अंजुमनों के साथ जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ दुरूदों-सलाम, नात शरीफ पढ़ते हुए आगे बढ़ता रहा। जुलूस में रंग बिरंगी पोशाकों और तरह तरह की टोपी, पगड़ी पहने अंजुमनों के सदस्य आकर्षण का केंद्र रहे। सभी अमन, शिक्षा, एकता और देश प्रेम का संदेश देने वाली तख्तियां लिए चल रहे थे। इस मौके पर युवा मुस्लिम परिषद के महासचिव डॉ.फईम मेवाती  ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन साजिद हुसैन आज़मी ने किया। इस दौरान इमशाद हुसैन, सैयद मोहम्मद उस्मान, यामीन,साजिद मेवाती, अहमद, अनवर हसन, हाजी सैयद जाफर, करामत उल्लाह निहाल हुसैन आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'