देश

national

समाज में व्याप्त बुराई का खात्मा करने के लिए अपने शस्त्र धनुष का उपयोग किया:संदीप पांडेय

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुरI विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल के द्वारा शास्त्र एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्यापारी भाइयों ने अपने अपने शस्त्रों का पूजन पनकी मंदिर के बड़े महंत श्री कृष्ण दास जी से कराया तथा शास्त्रों का पूजन तराजू और कलम का भी पूजन किया गया। शस्त्रों का पूजन इसलिए कर रहे हैं ताकि उनसे कभी किसी प्रकार की कोई जनहानि ना हो तथा इन शब्दों का प्रयोग आपसी वैमनस्यता निभाने के लिए ना किया जाए तथा आपस में एंट्री किसी प्रकार की इंसान ना हो सके ऐसी कामना के साथ सभी व्यापारी भाई अपने अपने शस्त्रों का पूजन करा कर अपने पास रखें तथा मन में भी हिंसा के भाव ना लाएं क्योंकि यह स्वस्थ बड़ा जिम्मेदारी का कार्य है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने भी अपना जो शस्त्र चलाया था वह बहुत सोच समझ कर चलाया था तथा समाज में व्याप्त बुराई का खात्मा करने के लिए अपने शस्त्र धनुष का उपयोग किया था तो हमारा आप लोगों से निवेदन है कि जितना हो सके उतना हिंसा से बचें और क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे  प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बोलते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े महंत श्री कृष्ण दास जी का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ है  आगे भी यह पूजन और सामाजिक कार्य संगठन समय-समय पर जितेन सिंह अनु ठाकुर आदित्य श्रीवास्तव रोहित यादव नीरज सिंह राजावत सलिल बाजपेई ओम सिंह भदौरिया श्याम विश्वकर्मा सत्यनारायण शर्मा सलिल बाजपेई चतुर सिंह पंकज अवस्थी पंकज अग्निहोत्री अवधेश पाठक दर्शन लाल कोहली दर्शन लाल कोहली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'