राघवेंद्र शुक्ला
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रदेश के सभी पुलिस बलों द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है यह दिन दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को चीन के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले 10 बल के वीर जवानों के बलिदान की याद में मनाया जाता है। पुलिस स्मरण दिवस के महत्व के बारे में सीआरपी की बहादुरी का एक किस्सा है गौर मतलब है कि आज से 55 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में हॉट स्प्रिंग में तैनात किया गया कंपनी को टुकड़ों में बांटकर चौकसी करने को कहा गया जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हॉट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गस्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया था तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते रहे दस् वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था हमारे बल के लिए वह हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर लोगों की सुरक्षा करते हुए जो शहीद हुए पुलिसकर्मी ही देश व समाज के सच्चे हीरो हैं पुलिसकर्मियों की शहादत से सीख लेकर अच्छे नागरिक बनने की कोशिश करना चाहिए और उनको हमारा नमन।आज दिनांक21 अक्टूबर 2022 को दोपहर "भारतीपुलिस स्मृति दिवस "के अवसर पर थाना अतरसुइया की पुलिस के लोगों का राष्ट्रीय मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो प्रयागराज टीम के खालिद समदानी जिलाध्यक्ष, मैराज ऑफिसर, यश गुप्ता डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर पूनम चौरसिया (महिला विंग ) जी केद्वारा सम्मान किया गया उनको सर्टिफिकेट और मिष्ठान और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर SI अमृत जायसवाल महोदय, महिला कांस्टेबल किरन यादव, गोविंद बल्लभ, शाहनवाज, बृजभूषण दीवान, कांस्टेबल सुशील कुमार ,हेड कांस्टेबल संदीप इत्यादि लोग मौके पर उपस्थित थे।

Today Warta