देश

national

दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta

चंदौली। चंदौली जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में नींव से ईंट निकालते समय पक्की दीवार और उसका लेंटर मजदूरों पर ही गिर गया। दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।  यूपी के चंदौली जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। प्रभुपुर गांव में जमीन की नींव से ईंट निकालने के दौरान उससे सटी पक्की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव निवासी संदीप यादव अपनी जमीन की नींव में दबी ईंटों को मजदूरों से निकलवा रहे थे। करीब चार फीट गहराई तक ईंटें निकाली जा चुकी थीं। चार फीट के गड्ढे से पास की सटी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार लेंटर समेत मजदूरों पर ही भरभरा कर गिर गई। मजदूरों को भागने तक का मौका नहीं मिला। तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

एक ही गांव के रहने वाले थे हादसे के शिकार मजदूर

मृतक राजेश राम (27), संदीप (18) और चद्रभूषण (30) पास के ही गांव अमीलाई के रहने वाले थे। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस को सूचना देने के बाद ही ग्रामीण मलबा हटाकर शव निकालने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी रेस्क्यू जारी है।

मलबे में दबे मजदूर के शव को निकालते ग्रामीण और पुलिस

किसी को जानकारी नहीं है कि कितने मजदूर काम कर रहे थे। नींव की खोदाई कराने वाले संदीप भी वाराणसी में रहते हैं। उन्होंने एक सप्ताह पहले ही मजदूरों को ईंट निकालने का ठेका दिया था। घटना के बाद मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल समेत जिले के उच्चाधिकारी पहुंच गए। वहीं मजदूरों के घर में कोहराम मचा हुआ है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'