मोहम्मद यूसुफ
कानपुर। युवा मुस्लिम परिषद अध्यक्ष डॉ.सुहैल चौधरी ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा,साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते हैं,समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा,उनकी यादें जुड़ी रहेगी ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।