राकेश केसरी
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना के बरौली गांव मे बुधवार को रूक रूक कर तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये है|सभी घायलो को ईलाज हेतु जिला अस्पताल मे करा दिया गया है आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोग झुलस गये है |बुधवार सायं करीब 6 बजे बरौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में दरारे भी आ गई है| गंभीर रूप से झुलसने वालो मे राजोल पुत्र कोलाल तुलसी प्रसाद यादव के घर में अचानक लोहे के एंगल में करंट आने से तुलसी प्रसाद यादव की पुत्री झुलस गई| वही बगल में चरण सिंह यादव के यहां भी लोग झुलस गए है|बिजली गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी को घर वापस भेज दिया है।