देश

national

पासपोर्ट धारक की बढ़ी मुश्किलें: फर्जी पासपोर्ट के सहारे अरब देश की सैर कर लौट आया युवक

Thursday, October 27, 2022

/ by Today Warta



अदालत ने क्लीन चिट देने वाले अपर पुलिस अधीक्षक को किया तलब

कौशाम्बी सैनी थानांतर्गत एक युवक ने प्रशासन के सारे कायदे कानून को धता बताते हुए फर्जी पासपोर्ट के सहारे अरब देश की सैर कर लौट आया। जब इस बात की भनक प्रशासन को हुई तो उसके हाथ-पांव फूल गए आनन फानन में प्रशासन ने उस पर जांच बैठा दी। जांच बैठते ही जांच की आंच में न फंसे इसलिये चालबाज युवक सत्ता के मंत्री के परिजनों की परिक्रमा लगाने लगा। मालूम हो सैनी थान अंतर्गत परास निवासी एहसान उस्मानी ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत सरकार की गाइड लाइन सकते में डाल दिया। फर्जी पासपोर्ट के सहारे खाड़ी देश मे कमाई करने गया था। मजे की बात फर्जी पासपोर्ट पर विदेश की सैर कर वापस भी आ गया लेकिन जब इस बात की भनक प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने युवक पर जांच बैठा दी। जांच में फंसने के डर से युवक सत्ताई परिजनों की गोद मे खेलने लगा जिसके चलते प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। दबाव में विवेचक रहे तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में क्लीन चिट दे दी। क्लीन चिट मिलते ही मनबढ़ फर्जी पासपोर्ट धारक ने चैन की सांस ली मामले को संज्ञान लेते हुए अदालत ने शख्त रुख अख्तियार करते हुए विवेचक की लापरवाही पर तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक रहे आशुतोष मिश्रा पर शिकंजा कस दिया है। मामले में 10 नवम्बर को अदालत ने विवेचक को तलब किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'