देश

national

जरूरतमंद के घर भी खुशहाली से मनेगी दीपावली: समिति

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



कौमी एकता सेवा समिति (रजि.) ने किया आयोजन

ललितपुर। भगवान धनवन्तरि जयन्ती/धनतेरस के अवसर पर समाजसेवा के कार्यों में अग्रिणी संस्था कौमी एकता सेवा समिति (रजि.) ने निर्धन, असहाय महिलाओं को दीपावली त्यौहार को खुशियों के बीच मनाने के लिए खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने शहरवासियों से आवाहन किया कि वह भी ऐसे पुण्य कार्य में आगे आयें और अपने साथ-साथ गरीब, असहाय लोगों के घरों को भी दीपों के पर्व पर रौशन करें। इस दौरान समिति में संरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीपावली त्यौहार को काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार स्वच्छता का संदेश लेकर आता है। वहीं नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने महिलाओं को दीपावली पर्व की महत्वता समझाते हुये लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाने का आवाहन किया। समिति संरक्षक सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया ने कहा कि कौमी एकता सेवा समिति (रजि.) का मूल उद्देश्य मानव सेवा है। कहा कि समिति ऐसे आयोजनों पर कोशिश करती है कि अधिक से अधिक निर्धन व जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनके बीच इस त्यौहार को खुशहाली पूर्वक मनाये। उन्होंने समिति के इस प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ाने की भी बात कही। समिति अध्यक्ष परवेज पठान ने कहा कि कौमी एकता सेवा समिति समाजसेवा के कई क्षेत्रों में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस समिति द्वारा निर्धन परिवार के बच्चों को अच्छी के लिए पुस्तकों का अभाव आड़े न आये, इसके लिए पुस्तक बैंक का संचालन किया जा रहा है, जिसमें पिछले सत्र में करीब दस लाख रूपये और वर्तमान सत्र में करीब छह लाख रूपये की पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा जरूरतमंद मरीज को रक्तदान भी समिति द्वारा कराया जाता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वस्त्र बैंक का शुभारंभ भी किया जायेगा, जिससे कि जरूरतमंद लोगों को सहूलियत हो सके। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिल रहे सहयोग के कारण ही संस्था अपने मूल उद्देश्यों में सफलता प्राप्त कर रही है। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डा.राजकुमार जैन, भाजपा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष अनुपमा जैन बजाज व डा. नितिन साहू ने भी संबोधित करते हुये संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान परवेज इकबाल सर, सुबोध शर्मा विश्वास, अजय जैन अज्जू, मनोज जैन, मकबूल राईन, मुज्जमिल पठान, आयुष सैनी, अजय कुमार अहिरवार, सुरेन्द्र पाल सिंह रिंकू, मीडिया प्रभारी अमित लखेरा पत्रकार के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। संचालन संरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने किया।

संरक्षक मण्डल में मनोनीत हुये डा.राजकुमार जैन

जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा.राजकुमार जैन जो कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी अग्रणी रहते हुये कार्य करते हैं। समिति संरक्षक मण्डल के लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया व अध्यक्ष परवेज पठान ने सर्वसम्मति से डा.राजकुमार जैन को संरक्षक मण्डल में मनोनीत किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'