इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार मे जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नये औद्योगिक आस्थान, विद्याखेत के लिए अध्यक्ष ने तहसील से टीम को ले जाकर अतिक्रमण करने वाले से खाली कराने के लिए निर्देशित किया। औद्योगिक आस्थान, चन्देरा में उद्यमियों से हुई वार्ता के कार्यवृत्त के अनुसार नाली सड़क के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाये। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि मिनी औद्योगिक आस्थान, तालबेहट को हाईवे से जोडऩे वाली सड़क के टेण्डर की तिथि निर्धारित की जा चुकी है। विद्युत शुल्क छूट संबंधित मामला अध्यक्ष महोदय द्वारा निस्तारित कर दिया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा रामनगर के उद्यमी की विद्युत समस्या के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। अध्यक्ष द्वारा अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका को दाल मिल द्वारा कचरे के रूप में फेकी जा रही भूसी को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उद्यमियों से जिला अस्पताल में एक हेल्थ एटीएम को लगाने के लिए अध्यक्ष द्वारा आश्वासन मांगा गया, जिससे जनपद के सभी लोगों को लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा अध्यक्ष द्वारा उद्यमियों से और नये उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिकारी वाणिज्य कर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, अपर मुख्य अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, रवि शर्मा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, संजय सिंह यादव, सहायक प्रबन्धक, रामबाबू रायकवार, कनिष्ठ सहायक, योगेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विमल द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया।