देश

national

गुरू ही शिष्य की दिशा और दशा बदलने वाले: सुधासागर

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। श्री अभिनन्दनोदय अतिशय तीर्थ में श्रमण निर्यापक मुनिपुंगव सुधासागर महाराज ने श्रमण संस्कृति संस्थान के छात्र छात्राओं समयसार शिक्षण शिविर के सउपरान्त सम्मान समारोह में े संबोधित करते हुए कहा कि गुरू से हमें क्या मिला ये महत्वपूर्ण नहीं गुरू को हमने क्या दिया ये महत्वपूर्ण है। गुरू को नदी के समान कहा जो अपने शीतल जल से प्राणियों की प्यास बुझाती रहती है प्यास बुझाना नदी का स्वभाव है पर जो नहीं बदले में यह चाहती है कि कोई नदी में गंदगी न करे, इसे गंदा न करे, अपवित्र न करे, बस प्रकृति की तरह गुरू होते हैं जो उनकी शरण में आता है उसको ज्ञान से भर देते हैं, अच्छाइयों से भर देते हैं बस एक छोटी सी चाहत उनकी भी रहती है कि जिसे ज्ञान रूपी अमृत पिलाया , जिसे प्रकाश दिया वह अब गलत मार्ग पर च जाये । अपने आचरण से सदाचार सेगुझ का गौरव वढाये । शिष्य वही जो अपने गुणों से गुरू को गौरवान्वित करे। मुनिश्री ने कहा कि दुनिया में कई लोग तो ऐसे हैं जिनके जीवन में गुरू ही नहीं हैं पर वे वडे पुण्यशाली जिन्होंने सच्चे गुरू की पहचान कर अपने आप को उनके चरणों में समर्पित कर दिया, गुरू को पाने का एक ही उपाय है सच्चा समर्पण। गुरू ही शिष्य की दिशा और दशा को बदलने वाले होते हैं। नगर गौरव मुनिश्री पूज्य सागर ने छात्र छात्राओं को सीख देते हुए कहा कि पढना महत्वपूर्ण नहीं गुरू मुख से पढना महत्वपूर्ण है। गुरू अपने अनुभव से पढाते हैं, तुम्हारे समर्पण से गुरू भी गदगद है। आज तुम्हारा सम्मान नहीं तुम्हारी योग्यता का सम्मान हो रहा है। सम्मान पाना तो सरल है पर सम्मान को हमेशा बनाये रखना बहुत कठिन है पिछले दिनों श्री समयसारग्रन्थ के प्रशिक्षण दिया गया उसको मुनि बनकर अपने जीवन में धारण करना ही समयसार की सचची उपलब्धि होगी । सम्मान से आज आप दुनिया की नजर मेंं आ गऐ जैसा सम्मान हुआ आप वैसे ही रहोंगे तो हर जगह आपका सम्मान होगा और अगर अमर्यादित हुए तो दुनिया में हंसी के पा । अब संस्थान के हर बच्चे की जिम्मेवारी वढ गई अब कोई अमर्यादित आचरण किया तो अप्रभावना में कारण बनोगे। श्री समयसार शिक्षण शिविर में परीक्षाफल धोषित किया गया जिमसें आदर्श शास्त्री ने एवं छात्रावर्ग में आन्या जैन ने टॉप किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'