संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज। तरहार क्षेत्र के गांवों में बड़ी तादाद में आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा होने से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। आवारा पशुओं को खेतों में घुसने से रोकने के लिए किसानों को दिन-रात पहरा देना पड़ रहा है।दिन व रात्रि के समय मे बड़ी संख्या में पशुओं का झुंड खेतों में से गुजरता है। ये जानवर जिस भी खेत में घुस जाते है वहां खड़ी फसल को रोंद कर नष्ट कर देते है।यह देखकर किसान लाठी लेकर आवारा पशुओं को बहुत दूर तक खदेड़ रहे हैं। मगर फिर भी दूसरे किसान इन्हें खेतों में आते देख वापस लौटा देते है। इन पर ना तो गोशाला संचालकों का ध्यान है और ना ही इस ओर सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है। किसान रमा शंकर त्रिपाठी नंदन द्विवेदी देवी शंकर शुक्ल सुभाष द्विवेदी एडवोकेट वंशी धर द्विवेदी वीरेंद्र पांडेय,लाल बाबू मिश्र,राजेश विश्वकर्मा,राजेन्द्र पांडेय,अर्जुन यादव,आदि ने बताया कि रात को खेतों में आवारा पशुओं का झुंड आता है और खड़ी फसल को खराब कर पैरों से रोंद कर चला जाता है।

Today Warta