ललितपुर। वीर बजरंगी डोंडाघाट तालाबपुरा पर आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा सुश्री दीप्ति श्रीजी के सानिध्य में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 11 नवम्बर से 17 नवम्बर आयोजित होनी है जिसमें रविवार को कथा आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न हुइ। जिसमें बैठक को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। मुख्य यजमान के रूप में सीताराम विश्वकर्मा सपरिवार सहित सहयोग करते हुए मुख्य अजमान बनाए गए व समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग से सभी लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए प्रसाद वितरण भंडारे का भागवत कथा आयोजन में श्रमदान और अपना अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य मन्दिर के पुजारी ठाकुरदास महाराज, यज्ञाचार्य कृष्णदेव लिटौरिया, यजमान के रूप में सीताराम विश्वकर्मा, दिलीप कुमार तिवारी, छक्कीलाल साहू, भरत पुरोहित, देवेंद्र रंजन, महेंद्र यादव, राजबहादुर श्रीवास्तव, विनय यादव, भगवत कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, नीरज तिवारी, आशीष तिवारी, मेघराज कुशवाहा, प्रेमनारायण कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, मुकेश साहू, सतीश परिहार आदि मौजूद रहे।