कटनी ।विभिन्न समुदाय के पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर रोजाना दो शिफ्ट में नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु प्रयास किए जा रहे है। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की समाप्ति के पश्चात नगर निगम का अमला अब वर्सी मेला एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं में जुट गया है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि निर्देशों के परिपालन में आज प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के दौरान जुलूस मार्ग के विभिन्न स्थलों सहित चिन्हित विसर्जन कुंडों एवं आसपास के स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया। आगामी दिनों से प्रारंभ होने वाले सिंधी समाज के वर्सी मेला पर्व एवं मुस्लिम समाज के ईद मिलादुन्नबी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर में मेला प्रांगण स्थल सहित विभिन्न पहुंच मार्गो एवं अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रांगण में घास की छिलाई एवं सफाई सहित जुलूस मार्ग की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के विभिन्न स्थलों कुठला, पन्ना मोड, नदीपार मुख्य मार्ग, चांडक चौक, मिशन चौक, बरगवां मुख्य मार्ग एवं डिवाइडर, खिरहनी फाटक से दुर्गा चौक मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, सिविल लाईन, कचहरी प्रांगण स्थित एस.डी एम कार्यालय के पास, अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, वार्ड क्र. 32 मुख्य मार्ग एवं गड्ढा टोला मलिन वंशकार बस्ती, वार्ड क्र. 35 के विभिन्न मार्गो, वार्ड क्र. 37 लखेरा मुख्य मार्ग सहित नगर के विभिन्न स्थलों एवं मुख्य मार्गो के डिवाइडर की सफाई कराई जाकर कचरे के उठाव कार्य के साथ ही डोर टू डोर कचरेे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए।
कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ रोजाना की जा रही नाले-नालियों की सफाई
वर्तमान में रोजाना परिवर्तित हो रहे मौसम के कारण नगर में किसी भी प्रकार का संक्रमण अपने पैर न पसार सके इस हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव अभियान भी निरंतर जारी है। अभियान के तहत आज प्रातः वार्ड क्र. 9 की विभिन्न गलियों में कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ ही वार्ड क्र. 3 स्थित पार्षद निवास के घर के पास, वार्ड क्र.8 की विभिन्न नालियों, वार्ड क्र. 9 राष्ट्रीय स्कूल के सामने हरिजन बस्ती के नाले एवं रतन परिहार के घर के पास, वार्ड क्र. 17 की विभिन्न नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किए गए।



Today Warta