देश

national

महिला के मौत पर पति के खिलाफ हत्या मामला दर्जः बीएमओ से मारपीट करने पर ग्रामीणों के खिलाफ भी हुई एफआईआर

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta

कटनी ।जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों द्वारा किए गए उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बीएमओ (ब्लाॅक मेडीकल आॅफीसर) से मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर की है।

बीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने नामजद कंधी सिंह, पिंटू शर्मा, सोविंद प्रजापति, विमल दुबे, आकाश सोनी, प्रिंस तिवारी, अमित गुप्ता, ऋषिराज तिवारी, राजू गुप्ता, सहित अन्य चार से पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवचेना में लिया है। 

बतादें कि बरही थाने के फारेस्ट काॅलोनी क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी ऋषि बड़गैया अपनी पत्नी आरती और बच्चों के साथ रहता है। दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। कुछ देर बाद फौजी अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। अस्पताल में मौजूद रिटायर्ड फौजी की 14 वर्षीय बेटी ने मां को फांसी पर लटकाने का खुलासा किया। 

बेटी ने बताया कि रात में पापा-मम्मी की लड़ाई हुई थी। पापा ने गुस्से में मम्मी को फांसी पर लटका दिया। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान वह अपने कमरे में सो रही थी। यह सुनकर मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल में रिटायर्ड फौजी से मारपीट कर दी थी। 

इसी मामले में महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को बरही थाने का घेराव करने के साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया था, कुछ ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल जाकर बीएमओ राममणी पटेल को चेम्बर से निकालकर मारपीट की थी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'