देश

national

आठ पंचायतों के सचिवों की रोकी जाएगी वेतनवृद्धि, रोजगार सहायकों का एक सप्ताह का मानदेय काटा

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta



कटनी।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में लापरवाही बरतने पर कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत सीईओ ने आठ ग्राम पंचायतों के सचिवों की वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजा है। साथ ही रोजगार सहायकों के सात दिन का मानदेय के कटौती करने की कार्रवाई भी की है। जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले भर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित के लिए आवेदन पत्र लेकर परीक्षण और सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ विनोद पांडेय ने सचिव, रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ ने शिविरों में प्राप्त आवेदनों की पोर्टल पर फीडिंग और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई। 

इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक नियोजन और एनएमएमएस, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, करारोपण आदि के संबंध में ग्राम पंचायत वार समीक्षा की। जनपद पंचायत सीईओ ने योजनाओं के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 


जनपद पंचायत सीईओ ने बेहतर कार्य करने वाले लोक सेवकों की सराहना की और पुअर परफारमेंस वाली ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायकों को निर्धारित समय सीमा में योजनाओं  का कार्य तेजी से करने के लिए कहा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सहायक यंत्री इकबाल खान, बीसी पीएमएवाई दीपक राहंगडाले, बीसी एसबीएम संतोष पाठक सहित सचिव और रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'