देश

national

पुरानी रंजिश में सरपंच पति को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. कुमठी गांव में पुरानी रंजिश में एक 17 साल के नाबालिग ने सरपंच पति के पेट में कई बार चाकू से वार किए, सरपंच पति की हालात गंभीर है. बताया जा रहा है कि हमलावर उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन है. वह दुर्लभ कश्यप की तरह कुमठी में आतंक का पर्याय बनना चाहता था. उसने अपना गेटअप दुर्लभ को तरह कर रखा था. अपने इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया

सरपंच पति ने बंद करा दी थी आरोपी के पिता की शराब दुकान: उज्जैन का कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप तो नहीं रहा लेकिन कुछ युवा आज भी उसे अपना हीरो मानकर उसी की तरह बनना चाहते है. इसी में से एक ग्राम कुमठी का 17 वर्षीय नाबालिग है. जिसने सरपंच किरण के पति रामचंद्र को चाकुओं से गोद दिया. दरअसल आरोपी की रिश्तेदार महिला सरपंच चुनाव में खड़ी हुई थीं. जिसे रामचंद्र की पत्नी किरण ने हरा दिया. इससे वह रामचंद्र को लेकर रंजिश रख रहा था. कुछ दिन पहले रामचंद्र ने करण के पिता की अवैध शराब की दुकान को भी बंद करा दिया था. इससे वह रामचन्द्र को सबक सिखाने के लिए मौके का इंतजार कर रहा था. मौका मिलते ही उसके रामचन्द्र पर हमला कर दिया

ग्रामीणों की मांग-पिता को भी बनाया जाए आरोपी: इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान से मुलाताक की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को बताया कि आरोपी को चाकू उसके पिता शंकर ने लाकर दिया था. जिसके बाद आरोपी ने रामचंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. ग्रामीण उसे पकड़ पाते इससे पहले ही वह भाग गया. इस मामले में बोरगांव चौकी में शंकर के नाबालिग बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. गांव वालों का कहना है कि पुलिस शंकर के खिलाफ भी कार्रवाई करे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'