देश

national

ऑटो और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 7 घायल

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta

सीधी। जिले के जमोड़ी थाना इलाके की NH 39 मुख्यमार्ग पर हादसा हो गया. ऑटो और ट्रक की भिंड़त में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, 7 लोग घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि, सभी लोग ऑटो पर सवार होकर बरहौं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. ऑटो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत: जमोड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धनखोरी के रहने वाले कुछ लोग देर रात धनखोरी से महाराजपुर बरहौ संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में ऑटो की सामने से आ रहे ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 महिलाओं के साथ एक बच्चे की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है निमंत्रण में जा रहे थे सभी लोग: घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि, टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार लोग काफी दूर जा कर गिरे थे. ऑटो नंबर से पता चला है कि ऑटो धनखोरी गांव के ग्यानेश्वर पुरी का है. मृतकों की शिनाख्त कंचन साकेत (30) माधुरी साकेत (35) एवं शिवा साकेत (12) के रूप में हुई है. सभी लोग निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'