देश

national

कटाए घाट मेला का होगा भव्य पूर्ण आयोजन

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta

 


महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर को 4 बजे से बैठक आयोजित  

कटनी । नगर की सांस्कृतिक विरासत श्री बजरंग कटाये घाट मेला का आयोजन प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा से प्रारंभ किया जाता है। जिसमें एक सप्ताह तक मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष कटाए घाट मेले का आयोजन भव्य पूर्ण तरीके से करनें हेतु निर्णय लिया गया है। सभी के आवश्यक सुझाव लिये जाकर मेले का आयोजन भव्य पूर्ण तरीके से किये जाने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में शुक्रवार सायंकाल 4 बजे से नगर निगम कार्यालय महापौर कक्ष में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, मेला समिति के सदस्यों एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के साथ सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया है। महापौर  प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जनप्रतिनिधियों, स्कूल के शिक्षकों सहित गणमान्य नागरिकों से आयोजित बैठक में उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित करने की अपील की है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'