देश

national

दमोह में पत्थर से वार कर युवक की हत्या, दो संदेहियों को पकड़ा

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



दमोह। मडियादो थाना क्षेत्र के लखनपुरा में एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई मडियादो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दो संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है जानकारी के अनुसार प्रभु राजपाली का शव सिद्ध स्थल के पास शव देखने की सूचना एक ड्राइवर ने गांव के लोगों को दी। पास में ही खून से सना पत्थर मिला। पुलिस व एफ़एसएल टीम द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है प्रभु अपने साथियों के साथ गांजा पीने का आदी था।

दो दिन पहले देहली से लौटा था युवक

प्रभु राजपाली देहली में मजदूरी करता था जो बुधवार को देहली से वापस आया था। स्वजन परशु राजपाली के अनुसार गुरुवार को वह खेत जुताई के लिए गया था। रात आठ बजे ट्रैक्टर के साथ प्रभु आ गया, लेकिन वह घर न आकर गांव में चला गया। देर रात सभी स्वजन उसे गांव व आस पास ढूंढ़ते रहे, लेकिन सुबह उसके शव के पड़े होने की सूचना मिली। प्रभु की पत्नी वर्षा राजपाली व दो बच्चे लक्ष्मी 7 वर्ष व दुर्गेश 5 वर्ष हैं। प्रभु के पिता सूरज राजपाली द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में रूपा वंजारा उम्र 25 वर्ष व भूरा बंजारा उम्र 50 वर्ष को संदेही मानकर पूछताछ की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'