मोहम्मद जमाल
उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ईटकुटी गांव निवासी अजीत (24) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था। बीती रात अजगैन रेलवे स्टेशन पर युवक की किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार सुबह रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर शव को पड़ा देखा तो घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई संजय ने बताया कि उसका भाई मानसिक तनाव में रहता था। माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।

Today Warta