देश

national

मानसिक विक्षिप्त वृद्ध की तालाब में डूबने से हुई मौत, दो दिनों से था लापता

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव।  हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 4 बजे वृद्ध का शव तालाब में उतराता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव के बाहर तालाब में मिश्रीलाल (75) का शव तालाब में उतराता मिला। ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दो दिन पहले घर से बगैर बताए निकला था। उसके बाद से कोई पता नहीं चल रहा था। गांव के बाहर तालाब में शव उतराने की सूचना पर पहुंचे बेटे राम बहादुर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्तल का निरीक्षण करके जानकारी ली। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि बेटे रामबहादुर ने तहरीर दी है। उसने बताया कि उसका पिता मानसिक विक्षिप्त था। जो दो दिनों से लापता चल रहे थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'