देश

national

चेतावनी बिंदु के ऊपर पहुंचा गंगा का जलस्तर, गांव के निचले क्षेत्रों में पहुंचने लगा पानी

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। पश्चिम के बांधों और रामगंगा से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। जिससे शुक्लागंज इलाके में गंगा उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों की बस्ती में कई दिन पहले पानी पहुंच गया था। वहीं शुक्रवार सुबह बैराज बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर गया। इसके बावजूद राजस्व का कोई भी नुमाइंदा अभी तक झांकने नहीं पहुंचा है। जिससे तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। गुरूवार शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 111.820 मीटर था। शुक्रवार सुबह आठ बजे 111.980 मीटर तक पहुंच गया। जिसके बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु पार कर 112 मीटर पहुंच गया। तेजी से बढ़ जलस्तर के कारण चंपापुरवा, तेजीपुरवा, गोताखोर, ईदगाह कॉलोनी, मनसुख खेड़ा, गगनी खेड़ा के अलावा रविदास नगर में भी पानी पहुंचने लगा है। जिससे लगभग दो सौ परिवार पानी से घिरे हुये हैं। वह निजी नावों का सहारा लेकर खाने पीने का सामान ला रहे हैं। वहीं कुछ परिवार अपनी गृहस्थी बटोर कर छतों पर रख रहे हैं, क्योंकि उनके घरों के अंदर घुटने से अधिक पानी भरा हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'