देश

national

देश के 9 राज्यों में बारिश का कहर, यूपी में अब तक 30 की मौत

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta




लखनऊ/नई दिल्ली। यूपी के ज्यादातर जिलों में 4 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक 30 लोगों की मौत हो गई। रविवार से मथुरा, आगरा, लखनऊ, नोएडा, अलीगढ़, कानपुर, आगरा, मेरठ और मुरादाबाद समेत 9 जिलों में सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। लखनऊ और कानपुर में तो 15 घंटे से नॉनस्टॉप बारिश, हॉस्पिटल को अलर्ट रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को 18 से 24 घंटे के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।   अगले दो दिन (10 और 11 अक्टूबर) उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर, दिल्ली में 2007 के बाद पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसने अक्टूबर महीने में बारिश का बीते 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया दिल्ली के लाहौरी गेट के पास रविवार रात दो मंजिला इमारत ढह गई। बारिश की वजह से हुए इस हादसे में चार साल की एक बच्ची समेत 3 की मौत हो गई। चार लोग अभी भी फंसे हैं। गुरुग्राम में बरसाती तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। सभी नहाने उतरे थे। इन सभी के शव मिल गए हैं। मरने वालों की उम्र 8 से 13 साल के बीच है। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, समेत 16 जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी।

मध्यप्रदेश से मानसून फिलहाल लौटने के मूड में नहीं है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण पिछले 5 दिन से बारिश हो रही है। बारिश का ये दौर 20 अक्टूबर के बाद भी जारी रह सकता है। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने की वजह से ऐसा होगा।  मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में रिमझिम और तेज बारिश का दौर बना रहेगा। सोमवार को इंदौर के साथ भोपाल और उज्जैन में भी बारिश होने की उम्मीद हैं। ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड और नर्मदापुरम में भी तेज बारिश हो सकती है।  राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 12 अक्टूबर से मौसम सामान्य होगा। उधर, रविवार को जयपुर में दिन भर बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। सबसे ज्यादा बारिश करौली जिले में एक इंच (31टट) रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर शहरों में अगले दो दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। 10 अक्टूबर को भी सभी 7 संभागों में बारिश का अलर्ट है। 11 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश होगी।

बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 48 घंटे में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इधर, नेपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते गंडक नदी उफान पर चल रही है। गंडक से सटे गोपालगंज, मोतिहारी में गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

दिल्ली: बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में पूरे अक्टूबर में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अफसरों का कहना है कि लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है और शहर की एयर क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। राजधानी में रविवार को दिनभर हुई बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2007 के बाद दिल्ली में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

सिक्किम-बंगाल का सड़क संपर्क टूटा

सिक्किम में लैंडस्लाइड के चलते गंगटोक और पश्चिम बंगाल का सड़क संपर्क टूट गया है। सिंगतम और रंगपो के बीच दो जगह, एनएच-10 पर बड़े-बड़े बोल्डर जमा हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया- मलबे को हटाने तथा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोलने में पूरा दिन लग सकता है। सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले लोगों को पश्चिम बंगाल सीमा में प्रवेश करने के लिए सेंट्रल पेंडम या पैकयोंग से गुजरने वाली सड़कों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'