मोहम्मद जमाल
उन्नाव। शुक्रवार की देर रात को सोहरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली वृद्धा अपने घर मे सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह से हुई तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिकामऊ गांव में शारदा देवी (60) पत्नी स्व. अमरनाथ घर पर अकेली रहती थी। देर रात बदमाशों ने उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, थानाध्यक्ष अमित सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मृतका के एक बेटी है जिसकी 3 साल पहले फतेहपुर में शादी हो गई थी। घर गांव के बाहर है और वह अकेली रहती थी।घटना की सूचना पर वृद्धा की बेटी मौके पर पहुंची। हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।