मोहम्मद जमाल
जिला झूमेगा डांडिया गीतों पर
उन्नाव। मगरवारा स्थित ए जी फार्म में के टू ज़िनॉक्स डांडिया नाईट का विशाल आयोजन आज शाम 7 बजे से होगा। आयोजकों डॉ मनीष सिंह सेंगर, अमित मिश्रा, विनय गुप्ता, लक्ष्य निगम और कांसेप्ट क्रिएटर सलमान शफ़ीक़ खान ने पोस्टर लॉन्चिंग के साथ जानकारी देते हुए बताया कि बॉलीवुड सिंगर अतुल पंडित, शिवांगी पंडित व राहुल व्यास अपने बैंड के साथ डांडिया गीतों पर जनपद और आस पास के दर्शकों और सहभागियों को झुमाते हुए डांडिया खेलने के लिए प्रेरित करेंगे। अत्याधुनिक साज सज्जा लाइट व साउंड व्यवस्था, खान पान के स्टाल, किड्स ज़ोन, सेल्फी पॉइंट्स, इको फ्रेंडली आतिशबाजी और पुरस्कार वितरण आकर्षण बढ़ाएंगे

Today Warta