देश

national

अभद्रता, भ्रष्टाचार, ब्लैक मेलिंग, उत्पीड़न, शोषण व जुल्म ज्यात्ती की सारी हदें पार कर दी तब सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta




मोहम्मद जमाल

उन्नाव। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। कि कचरी प्लांट लघु उद्योग व्यापारी रामनिवास पाल के उद्योग को विद्युत विभाग की टीम अत्यधिक ज्यादा व्यवधान व ब्लैक मेलिंग करके समाप्त कराने में लग गए हैं। कचरी व्यापारी लघु उद्योग प्लांट मैसर्स रामनिवास एंड संस ग्राम रायपुर के साथ लगातार विद्युत विभाग ने पूरी तरह से लामबंदी कर व्यापारी के साथ अभद्रता, भ्रष्टाचार, ब्लैक मेलिंग, उत्पीड़न, शोषण व जुल्म ज्यात्ती की सारी हदें पार कर दी है। इन विद्युत विभाग की टीमों ने मासूम व्यापारी को अपने जुल्म ज्यात्ति व उत्पीड़न से आत्महत्या पर मजबूर कर दिया है। साथ ही बताया कि व्यापारी 58 वर्ष का वरिष्ठ नागरिक है। वह हार्टअटैक, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की बीमारियों से पीड़ित है। ऐसी स्थिति में अगर व्यापारी की मृत्यु विद्युत विभाग की ज़ुल्म जयात्ति से हो गई। तो इसकी मृत्यु की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की टीम पर होगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई कि उद्योग हित में उद्योग तबाह व बर्बाद कराने वाले व व्यापारी का शोषण उत्पीड़न करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी अति आवश्यक है ताकि मासूम दलित व्यापारी का जीवन व उद्योग व्यापार बच सके। इससे पूर्व में भी इस उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल व अधीक्षण अभियंता को भी अवगत कराया जा चुका है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सलविंदर विराट, सरदार रविंद्र सिंह टोनी, सरदार मंजीत सिंह सिंपल, मेराज हुसैन, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल,अतुल शर्मा, जमीर अहमद, शेबू खान, अकबर अली, फारुख,कमल वर्मा, फैसल अली,नजमी खान,फुरकान, दिलशाद,अब्दुल वासिक, सौरभ गुलाटी, सिद्धार्थ, आकिव खान, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'