रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी और भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। सावित्री मंडावी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के अन्य नेता शामिल होंगे। इधर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने सावित्री मंडावी के समर्थन में प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है। वहीं, आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान छोड़कर हट गई है
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की जंग
इससे पहले नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख से एक दिन पहले कांग्रेसकांग्रेस चुनाव समिति ने सावित्री मंडावी के नाम की घोषणा की। इस उपचुनाव में कांग्रेस की सावित्री मंडावी, भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम गुर्री के बीच मुकाबला होगा। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी गुरुवार को शक्तिप्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उपचुनाव में आदिवासी समाज ने हर पंचायत से एक प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी। 44 पंचायतों से प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र खरीदा है, लेकिन एक भी प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल नहीं किया है
भानुप्रतापपुर की जनता देगी जवाब
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पिछले चार साल के विकास कार्यों के दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आदिवासी वर्ग का आरक्षण कम होने का जवाब भानुप्रतापपुर की जनता देगी।
जकांछ ने सावित्री मंडावी का किया समर्थन
सावित्रीके पक्ष में प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि मंडावी परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ता सावित्री मंडावी के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने भानुप्रतापपुर में कहा कि आप उपचुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी।