देश

national

प्रेम-प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका सार्वजनिक रूप से वैवाहिक बंधन में बंधे

Wednesday, November 23, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा

बारा थाना क्षेत्र के असरवई गाँव में अपने ननिहाल में रहते हुए प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने पर प्रेमी-प्रेमिका ने सार्वजनिक रूप से एक दूसरे का हाथ थाम कर वैवाहिक बंधन में बंध गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के छतहरा गाँव निवासिनी सविता (20वर्ष) पुत्री दिनेश कुमार व मनीष कुमार (22वर्ष)पुत्र मुन्नालाल निवासी करछना थाना क्षेत्र के अकोढ़ा, टिकरी गाँव के रहने वाले हैं।दोनों अपनी ननिहाल बारा थाना क्षेत्र के असरवई गाँव में रहते थे।समयानुसार धीरे-धीरे दोनों की आँखें चार हुई और प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ने लगा।अंततः परिजनों को जानकारी होने पर दोनों के परिजन बारा थाने पर पहुंचकर लिखापढ़ी करवाकर थाने के मंदिर में वरमाला पहनाकर साथ साथ रहने को राजी हुए।बाद में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने तहसील कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा।दोनों अपने परिजनों के साथ तहसील कार्यालय बारा पहुँचे और शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया।उपस्थित रहे लोगों को बाराती मानकर मिठाईयां बांटी गई और दोनों के मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'