रावेंद्र शुक्ला
बारा तहसील क्षेत्र के लेवदी गांव में अजगर मिलने से गांव में खलबली मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच वन कर्मियो को सूचना दी। लेवदी गांव में शुक्रवार की सांयकाल गांव में बस्ती के समीप धान की खेत में ग्रामीण धान काट रहे थे कि खेत में अचानक अजगर देख लोगो में खलबली मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मी मनीष सिंह पहुंच करअजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ने के लिए साथ में ले गए तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।।

 
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
 
.png) Today Warta
Today Warta