राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा।बारा तहसील क्षेत्र के तातारगंज छिड़िया में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद्भागवत कथा के व्यास के रूप में पं. श्यामसुंदर त्रिपाठी जी रहेंगे।कथावाचक श्याम सुंदर त्रिपाठी जी को प्रयाग संगम सेवा संस्थान के महामंत्री रावेन्द्र तिवारी व जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।मुख्य यजमान विजय पांडेय व दानबहादुर हैं। श्रोतागणों में ईश्वर मिश्र,श्यामनारायण द्विवेदी,राजमणि तिवारी,हरि विलाश पाण्डेय,चंद्रशेखर पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,विष्णुदेव सिंह,हरिज्ञान सिंह,शंकर सिंह,सुरेंद्र पाण्डेय,रमाशंकर पाण्डेय,कमलाकांत,राजाबाबू पाठक,राधेश्याम पाठक,गोपाली दुबे,धर्मेंद्र सिंह,गंगेश्वरानंद दुबे,रामधीरज तिवारी,कैमरामैन आकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। वहाँ पर बैठे समस्त ग्राम वासियों ने भागवत कथा सुनी और पूरे पंडाल में श्री राम के जयकारे गूंजते रहे।