राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा।परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शासन द्वारा बताई जा रही नई तकनीक से प्रशिक्षित करने हेतु एक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय असवां में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित रखते हुए ए आर पी गिरीश सिंह में कहा कि विद्यालय में संचालित शिक्षण योजना, निपुण लक्ष्य एप से आंकलन, सरल एप, लर्निंग कॉर्नर आदि के प्रयोग नियमित रूप से किया जाना है। ए आर पी महेंद्र सिंह ने सभी ट्रैकर, रीड एलांग, दीक्षा एप ले बारे में विस्तार से बताया। कक्षा- कक्ष रूपांतरण, शिक्षक अभिभावक संपर्क कर उपस्थिति बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर संजय चौरसिया, सरिता कुमारी, गोमती प्रसाद, गजेंद्र सिंह, ज्ञान भारती, अनीता शर्मा, सुरेन्द्र मिश्र, संजू लता, अवधेश यादव, देवेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश, राघवेंद्र सिंह, वसीम अहमद, अविनाश मिश्र, जागृति कुशवाहा, ललिता गौतम, मनीता जायसवाल, किरणलता, अंजू चौरसिया, निधि श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।