देश

national

उन्नाव में एम.आई हास्पिटल का किया गया उद्घाटन

Saturday, November 26, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। कासिम नगर में शनिवार को एम.आई हास्पिटल का उदघाटन किया गया। उद्घाटन करने पहुचे कानपुर कार्डियोलॉजी के सीनियर डॉ मोहम्मद अहमद ने एम.आई हॉस्पिटल का उद्घाटन कर बताया कि यह हास्पिटल मरीजों को बेहतर सुविधा देने के साथ उनके लिए वरदान भी साबित होगा। कहा कि गरीबों के इलाज में यह अस्पताल काफी सहायक होगा। कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में  द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस हॉस्पिटल में डॉ वैभव गुप्ता, डॉ नासिर मुमताज़, डॉ आर.जे.लाल, डॉ फातिमा उस्मानी, डॉ एस.ए.सिद्दीकी, डॉ समीर सिद्दीकी, डॉ लज़्ज़ुद्दीन क्विडवाई, डॉ जे.एच.खान डा, इज़्ज़ुद्दीन किदवई, डॉ ज़ियाउद्दीन किदवई आदि डॉक्टरो उपस्थित रहकर इलाज करेंगे। जिसमे मुदस्सिर रियाज़ , मो अयूब, नदीम, शन्नू , गुड्डू, अनुज शर्मा, संजय श्रीवास्तव, हाजी मेंहदी हसान् , डियर खान, चांद, आतिफ, माज़, अवध निगम आदि लोग उपस्थित हुए मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'