राकेश केसरी
पश्चिम शरीरा कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक युवक को दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया है मामले की सूचना पीड़ित ने थाना पुलिस को दिया है घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चांदराई गांव निवासी छोटू दुबे पुत्र शिव शंकर दुबे रविवार की सुबह अपने भाई श्याम दुबे के साथ गदहिया पर जा रहे थे रास्ते में लाठी-डंडे से लैश दबंगों ने उन्हें रोक लिया है और बेरहमी से लाठियों से पीट दिया है जिससे छोटू दुबे को चोटे आई हैं मामले की सूचना छोटू दुबे ने पुलिस को दी है