इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
भयभीत होकर पीडिता ने डीएम को सुनायी आपबीती, लगायी कार्रवाई की गुहार
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट अन्तर्गत मोहल्ला चौबयाना निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला शांति देवी उम्र 80 वर्ष ने बताया कि उसकी माली हालत काफी दयनीय है। चउदा, मौनलाल, भुवन, हद्दू, शाहमा बेगम निवासीगण चौबयाना उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब पीडिता इसका विरोध करती है, तो उक्त लोग उसे धमकी देते हैं। पीडिता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोग दबंग किस्म के हैं। वह उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसके चलते वह भयभीत है। पीडिता ने डीएम से उक्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Today Warta