देश

national

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बारा तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

Saturday, November 19, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा

 बारा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस अध्यक्षता आज जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री ने किया समाधान दिवस में सबसे ज्यादा मामले राजस्व की रहे संपूर्ण समाधान दिवस में आज अजीबोगरीब मामले आए एक मामला लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम जोंधी मझियारी का आया प्रार्थी राजेंद्र कुमार पुत्र जंगलिया निवासी ग्राम जोंधी मझियारी जोकि दोनों पैर से दिव्यांग है प्रार्थी ने आरोप लगाया  कि उनकी ग्रामसभा में कुछ दबंगों के द्वारा चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया गया है प्रार्थी के द्वारा वाद संख्या 160 वर्ष /2015/2016 अंतर्गत धारा 122 बी जे 0वि 0अधि0 न्यायालय तहसीलदार द्वारा इलाहाबाद द्वारा रास्ता की उक्त आराजी नंबर13मि0 रकवा 0.023 हे0 स्थित मौजा जोंधी मझियारी पर से विपक्षी दबंगों को बेदखल करने का आदेश एवं क्षतिपूर्ति एवं निष्पादन व्यय शुल्क आरोपियों द्वारा जमा करा कर उक्त चक मार्ग को खाली कराकर बेदखली का आदेश दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई  आदेश हुए 6 वर्ष बीत गए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई प्रार्थी को केवल आश्वासन दिया जाता है ऐसा ही एक मामला ग्राम सभा पिपराव थाना बारा जनपद प्रयागराज का आया प्रार्थी का आरोप है कि उसकी भूमिधारी भूखंड संख्या 280 रकबा 0.2850 हे0 स्थित ग्राम पिपराव थाना बारा तहसील बारा जोकि प्रार्थी की भूमि धरी है उक्त घूम रही पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है प्रार्थी ने जिला न्यायालय में अपील किया न्यायालय के आदेश अनुसार उक्त भूमि धरी पर प्रार्थी का ही कब्जा रहेगा पैमाइश पैमाइश का आदेश भी हुआ जिसमें लेखपाल एवं कानून को के द्वारा अवैध तरीके से नाप किया गया प्रार्थी अपनी निजी जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहा है प्रार्थी की जमीन पर अवैध कब्जा बरकरार है प्रार्थी से जानकारी लेने पर उसने बताया कि जब लेखपाल और कानूनगो के पास जाओ तो वह केवल बहाना बताते हैं राजस्व कर्मियों के द्वारा खुलेआम हो रही अदालतों की अवहेलना कब रुकेगी कब तक भटकते रहेंगे फरियादी समाधान दिवस में आज प्रमुख रूप से जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री उप जिला अधिकारी बारा तहसीलदार बारा खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ खंड विकास अधिकारी जसरा पुलिस अधीक्षक यमुनापार के अलावा शिक्षा विभाग विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'