देश

national

जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड का किया गया निरीक्षण

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



सुलतानपुर  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डेंगू के संक्रमण से प्रभावित मरीजों हेतु किये गये प्रबन्ध और व्यवस्थाओं जैसे प्लेटलेट्स, दवाओं की उपलब्धता आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड में मरीजों और उनके साथ आये हुए तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।  उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित साफ-सफाई एवं एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराते रहें, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की वार्डों में नियमित रूप से तैनाती होनी चाहिये, जिससे मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से हो सके।   जिलाधिकारी ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया तथा रक्तदान करने वालो लोगो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'