इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
किसान दिवस में किसानों ने की जिलाधिकारी के निर्णयों की सराहना
सीएससी केन्द्रों पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश
सिंचाई सम्बंधी समस्या के लिए कण्ट्रोल रुम नम्बर 05176-272022 पर दें सूचना
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र में किया गया। किसान दिवस के दौरान भाकियू नगर अध्यक्ष राजपाल यादव, भाकियू उपाध्यक्ष पहाड सिंह ने जनपद में उर्वरक एवं नहरों की सफाई की समस्या के विषय में अवगत कराया। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में है। साथ ही ओवररेटिंग करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उर्वरक की सप्लाई जनपद के बाहर जाने से रोकने हेतु जनपद की सीमाओं की निगरानी हेतु पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है। नहरों की सफाई के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता सिंचाई ललितपुर को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई के निरीक्षण हेतु एक टीम गठित कर निरीक्षण रिपोर्ट अतिशीघ्र प्रेषित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि नहरों से सिचाई एवं सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति में आने वाली समस्याओं हेतु कन्ट्रोल रूम खोल दिया गया है। सिंचाई की समस्याओं को सुनने हेतु कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05176-272022 है। प्रगतिशील किसान जन मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल दुबे द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ जनपद के कृषकों को जल्द दिलाये जाने के सम्बंध कहा गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि जनपद हेतु नामित बीमा कम्पनी को केन्द्र एवं राज्य द्वारा अनुदान प्राप्त होते ही जनपद के कृषकों को फसल बीमा की क्षतिपुर्ति का भुगतान कर दिया जायेगा। प्रगतिशील कृषक जगदीश प्रसाद द्वारा जनपद में सिचाई हेतु बिजली की समस्य सम्बन्धित शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया कि कृषकों को बिजली की अस्थाई कनेक्शन की सुविधा के लिये जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑन लाइन कराये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये ताकि कृषक जनपद स्तर पर न आकर अपने समीपस्थ जन सुविधा केन्द्र से कनेक्शन का आवेदन कर सके। इस पर सभी कृषकों एवं पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के इस निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान दिवस के अन्त में प्रगतिशील किसान जन मोर्चा केन्द्रीय संयोजक नवनीत शर्मा द्वारा जिलाधिकारी का आभार जताया और सराहना करते हुए कहा गया कि आपकी कार्यवाही के कारण इस वर्ष जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं हुई। प्रभारी उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती द्वारा किसान दिवस में उपस्थित सभी किसान नेता, अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद देते हुये किसान दिवस का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता सिंचाई भागीरथ बरूआ, संयुक्त निदेशक, पशुपालन डा.एस.के.सिंह, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, अधिशाषी अभियंता लघु सिचाई नैयर आलम एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, किसान नेता एवं कृषकगण उपस्थित रहेे।