प्रयागराज। इंदिरा मैराथन 19 नवंबर को है। मैराथन मार्गों का निरीक्षण करने एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की टीम बुधवार को शहर आएगी। सड़क पर गड्ढे होने जैसी स्थिति में फेडरेशन सख्त कदम उठा सकती है। क्योंकि सिर्फ दो दिन हैं शेष, अभी तक रूट ठीक नहीं हो सका है। मैराथन में देश भर के धावक भाग लेंगे।इंदिरा मैराथन के रूट पर गड्ढे, ऊबड़-खाबड़ स्थिति, ब्रेकर के पास टूट फूट, अचानक सड़क का लेबल घट जाने जैसी स्थिति को दो दिन के अंदर ठीक करने का आदेश जिलाधिकारी संजय खत्री ने दिया था। हालांकि कई स्थानों पर गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं। ऐसे में धावकों की परेशानी हो सकती है। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, खेल विभाग, यातायात, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के साथ बैठक कर मैराथन मार्ग की मरम्मत व साफ-सफाई कराने का निर्देश पूर्व में ही दिया था।