देश

national

ऑटो गैंग के जाल में फंसी दो सगी बहनें, सोने के आभूषण उतरवाकर पीतलनुमा बिस्कुट थमा कर हो गए फरार

Monday, November 28, 2022

/ by Today Warta



सोनू सिंह

आगरा। थाना एत्मादपुर हाईवे पर ऑटो गैंग खुलेआम ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने लगा है। रामबाग चौराहे से ऑटो में सवार होकर आ रही दो सगी बहनें ठगों के जाल में फस गईं। दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर पहले उन्हें पैदल घुमाया और फिर बाद में गाड़ी में बिठाकर टूंडला की ओर ले गए। सोने के आभूषण उतरवाकर पीतलनुमा बिस्कुट थमा कर फरार हो गए।एत्मादपुर कस्बा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील चौराहे पर सोमवार की शाम आगरा रामबाग की ओर से ऑटो में सवार होकर एत्मादपुर के गांव नगला गिरवर आ रही दो सगी बहनें ठगी का शिकार हो गई। अरसेना सिकंदरा आगरा निवासी जय देवी पत्नी भगवान सिंह और मथुरा गौशाला के पास की रहने वाली ममता पत्नी राम पाल अपने मायके जाने के लिए रामबाग से एक साथ दोनों एत्मादपुर के लिए ऑटो में बैठी थी। ऑटो चालक ने उन्हें एत्मादपुर के चौराहे पर उतार दिया। महिलाओं के मुताबिक तभी मां लावारिस अवस्था में एक व्यक्ति से इनकी मुलाकात हो गई। वह उनसे आने जाने की पूछने लगा। वार्ता करते हुए काफी दूर तक दोनों बहनों को ले गया। तभी रास्ते में बहला-फुसलाकर सगी बहनों को एक गाड़ी में बैठाकर टूंडला की ओर ले गया। जिसमें दो अन्य लोग पहले से ही सवार थे। एक महिला से गले में पहनी चेन और अंगूठी उतरवाकर उनके हाथ में पीतलनुमा बिस्किट थमाकर महिलाओं को बैरंग तहसील चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। महिलाओं ने बताया कि वह दूज का सामान लेकर एत्मादपुर के गांव नगला गिरवर स्थित अपने भाई रामबाबू के यहाँ जा रही थीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'