देश

national

श्रीनवलसा बाबा सिंहासन पर स्थापित हुए, हवन भंड़ारे के साथ कार्यक्रम संपन्न

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। श्रीनवलसा गौड़ बाबा की मूर्ति प्रतिष्ठा और हवन पूजन भंडारे के साथ पांच दिवसीय मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन सम्पन्न हुआ। कस्बा के श्रीहनुमानजी टौरिया मंदिर परिसर स्थित श्रीनवलसा गौड़ बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के प्रथम दिवस कलश यात्रा, श्रीहनुमान जी का 30 साल बाद चौला उतारा गया, सुंदरकाण्ड पाठ हुआ और अखंड रामायण पाठ का शुरु हुआ। द्वितीय दिवस पीठ पूजन श्रीनवलसा बाबा मूर्ति का अन्नवास हुआ, अखंड रामायण का समापन हुआ। तृतीय दिवस श्रीहनुमानजी महाराज का चौला चढ़ा गया और श्रृंगार हुआ। इसी दिन नवलसा गौड़ बाबा की मूर्ति को फल, मिष्ठान, स्वर्ण एवं रत्न में वास हुआ और हजारा स्नान कराया गया। चतुर्थ दिवस गौड़ बाबा के शिखर पर कलश स्थापना की गयी और गौड़ बाबा की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। पंचम दिवस श्रीनवलसा गौड़ बाबा की मूर्ति को वेदमंत्रों के साथ निज सिंहासन पर स्थापित किया गया। सभी अनुष्ठान का हवन पूजन किया गया और अखंड गोट शुरु की गई। मंगलवार गोट सम्पन्न हुई और कन्या भोज, भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन दिवस पर श्रीनवलसा गौड़ की सवारी अरविंद दुबे घोलना को आई। उन्होंने सभी के खुशहाली का आशीर्वाद दिया। इस दौरान कार्यक्रम के आचार्य सत्यनारायण गंगेले, ब्रह्मा शत्रुघन चौबे, समिति संरक्षक बद्रीप्रसाद दुबे, घोलना अरविंद दुबे, यजमान मंदिर समिति अध्यक्ष नरेंद्र कल्लू तिवारी, प्रबन्धक सुदामा प्रसाद दुबे, प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार झां, रायसहारत यादव रहे। विशेष सहयोगी शैलेन्द्र कुमार चौबे, समिति उपाध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी, रामनारायण गंगेले, राम प्रकाश पस्तोर, मनोज दुबे, शैलेन्द्र पादरी, नीरज गंगेले, गोपाल दुबे, रामलला गोस्वामी, बसंत शुक्ला, अभिषेक तिवारी, बृज गोपाल, बोबी पुरोहित, अभिषेक शुक्ला, कैलाश विश्वकर्मा, दशरथ प्रजापति, श्रीकुशवाहा, रोहित नामदेव, बब्लू गोस्वामी, मनोज साहू, सुनील कुशवाहा, रघुवीर कुशवाहा, हरी कुशवाहा, मुरारी कुशवाहा, दीपक विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुशवाहा, हल्के यादव,रामेश्वर सेन रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'