सोनू सिंह
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला रुंध में रविवार की रात में किसान परिवार के तीन घरों के दरवाजों की कुंडी काटकर चोरी की गई। चोर लाखों रुपये के गहने, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ितों को सुबह जागने पर हुई। सूचना पर एसपी देहात, सीओ ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।गांव नगला रुंध में राजकुमार, छत्रपाल और धर्मवीर एक ही परिवार से हैं। इनके घर भी एक ही परिसर में बने हुए हैं। तीनों के घरों की दीवारें एक दूसरे से सटी हुई है। रविवार की रात बाउंड्रीवाल कूदकर चोर भीतर घुस गए थे। कमरों की कुंडी काटकर तीनों घरों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया।राजकुमार के मुताबिक चोर करीब 40 तोले सोने एवं ढाई किलो चांदी के गहनों के अलावा छ टिन घी, कपडे़ आदि सामान ले गए चोर चोरी कर ले गए हैं। तीन घरों में चोरी की सूचना मिलने पर बरहन थानाध्यक्ष के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। पीड़ित से तहरीर मांगी गई है। बरहन थानाध्यक्ष को जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।