रावेंद्र शुक्ला
दुनिया की संस्थाएं भले ही अभिनेता अमिताभ बच्चन का खुले हाथों से स्वीकार करने के लिए, अपनी संस्था से जुड़ने के लिए तैयार हो सकती है किंतु अमिताभ बच्चन के पैतृक शहर प्रयागराज की एक संस्था के वह सदस्य नहीं बन सकते। संस्था के लोग उन्हें सदस्य बनाने के लिए तैयार नहीं है। सुनने में जरूर अटपटा लगता है किंतु अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन जिस कायस्थ समाज से आते हैं और जो कायस्थ बिरादरी अमिताभ बच्चन को लेकर गर्व की अनुभूति करता है उसी कायस्थ समाज का मुंशी काली प्रसाद का बनाया एशिया में सबसे बड़ा ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला उनको सदस्य बनाने के लिए तैयार नहीं है। आज उसके आला ने कहा कि अमिताभ बच्चन की प्योर कायस्थ नहीं है इसलिए उन्हें ट्रस्ट का सदस्य नहीं बनाया जा सकता। ट्रस्ट के मुखिया का कहना है कि हरिवंश राय बच्चन कायस्थ थे, लेकिन अमिताभ बच्चन शुद्ध कायस्थ नहीं है। बल्कि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी कायस्थ बिरादरी से अलग की है ,इसलिए अमिताभ बच्चन को शुद्ध कायस्थ नहीं माना जा सकता। ट्रस्ट के अगुआ का कहना है कि चूकी ट्रस्ट के डीड में लिखा हुआ है शुद्ध कायस्थ ही ट्रस्ट का सदस्य बन सकता है इसलिए अमिताभ बच्चन शुद्ध कायस्थ नहीं है अतः वह ट्रस्ट के सदस्य नहीं बन सकते। बाइट चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला

Today Warta