देश

national

हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी बरामद कर किया गया गिरफ्तार

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta

  


मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुराना खेड़ा में 17 नवम्बर को एक व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त को मय आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।  17 नवम्बर की रात्रि में ग्राम पुराना खेडा मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा तालाब की ऱखवाली करने वाले (महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 सूर्यपाल) की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना अजगैन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसका सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त ओम प्रकाश 35 उर्फ प्रकाश पुत्र स्व० मंगल निवासी पुरानाखेड़ा मजरा सधीरा थाना अजगैन को सोमवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा व उप निरीक्षक जिब्राइल शेख मय हमराह फोर्स एवं एसओजी प्रभारी प्रदीप कुमार मय एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सधीरा देशी शराब ठेका के आगे जलालपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी बरामद की गई है। प्रकाश में आये ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र स्व० मंगल निवासी पुरानाखेडा मजरा सधीरा थाना अजगैन जिला को थाने लाकरल पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैंने मृतक महेन्द्र सिंह से 10 हजार रुपये ब्याज में लिये थे, जिसमें मूलधन वापस कर दिया था तथा ब्याज के पैसे 3500 रुपए देने शेष थे। जिस कारण मृतक महेन्द्र सिंह उपरोक्त रोज शराब के नशे में मेरे घर आकर मुझे तथा मेरे परिवार वालों को गन्दी गन्दी गालियाँ दिया करता था, जिससे मुझे शर्मिन्दगी व घुटन महसूस होती थी। जिस कारण हम ने  17, 18 नवंबर को गाँव के ही दुर्गेश की दुकान से अपने पैरा बेचने की उधारी के पैसे लिये और ठेके की दुकान पर जाकर तीन पऊवा शराब के लेकर आया, जिसमें दो पौवा महेन्द्र सिंह को पिलाये व 1 पौवा मैने स्वयं पिया, फिर मैं अपने घर वापस चला गया। रात्रि में करीब 12 से 1 बजे के बीच मेरी आँख खुली, मुझे पुनः घुटन होने लगी, जिसके बाद मैं उठा और कुल्हाड़ी लेकर महेन्द्र सिंह के घर गया , महेन्द्र सिंह बाहर मडैय्या में सो रहा था मैं नशे व घुटन के कारण कुल्हाड़ी लेकर उसके चेहरे पर कई बार वार किया फिर मैं वहाँ से कुल्हाडी लेकर गाँव के ही गोकुल के खेत में जाकर गाड़ दिया था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'