रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। प्रयागराज जनपद बारा तहसील अंतर्गत ग्रामसभा कपारी में स्थापित प्रयागराज पावर जनरेशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत मजदूर ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रताड़ना से आहित होकर अपने आप को किया आग के हवाले। बता दें कि लगभग 1 हफ्ते पहले कंपनी के द्वारा प्रभावित गांव खान सेमरा का मजदूर जोकि लगभग 12 वर्ष से कंपनी में मजदूर की पद पर कार्यरत था कंपनी के अधिकारियों व सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा चोरी का आरोप लगाकर कंपनी से निष्कासित कर दिया था जिसकी वजह से पीड़ित राम सिंह यादव तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर था इसी तरह की वजह से आज कंपनी के अंदर जाकर बेरोजगारी की जंग दंश झेल रहा मजदूर ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया वहां आसपास मौजूद लोगों ने घटना को देखकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाई फिर भी पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया था आनन-फानन में कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां पर पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ घरवालों ने आरोप लगाया है कि हम लोगों की जमीन भी कंपनी ने ले ली और रोजी-रोटी भी छीन रही है इस तरह से हम लोगों का जीवन यापन कैसे होगा वहीं पर घर वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रभावित गांव के किसानों के बच्चे जो नौकरी कर रहे हैं उन पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर नौकरी से बाहर किया जाता है इसी तरह राम सिंह यादव को भी चोरी का आरोप लगाकर 10 दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था इसी बात को लेकर 10 दिन से पीड़ित काफी तनाव भरी जिंदगी जी रहा था