देश

national

निकायवार मतदाताओं की अद्यतन स्थिति आयी सामने

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रयोगार्थ तैयार हो रही निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2022 को नगर पालिका परिषद ललितपुर, नगर पंचायत तालबेहट, नगर पंचायत महरौनी एवं नगर पंचायत पाली की अंतिरम निर्वाचक नामावली का वार्डवार आलेख्य प्रकाशन अपर जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा जनपद में कर दिया गया है, जिसके अनुसार निकायवार मतदाताओं की अद्यतन स्थिति कुछ इस प्रकार है। जिसमें नगर पालिका परिषद ललितपुर में मतदाता 2017 में 117421, परिवर्तन 16865, अपमार्जन 8571, शुद्ध बृद्धि 8294, आलेख प्रकाशनार्थ मतदाता 125715 हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत महरौनी में मतदाता 2017 में 12186, परिवर्तन 1929, अपमार्जन 988, शुद्ध बृद्धि 941, आलेख प्रकाशनार्थ मतदाता 13127 हैं। नगर पंचायत तालबेहट में मतदाता 2017 में 10869, परिवर्तन 1769, अपमार्जन 936, शुद्ध बृद्धि 833, आलेख प्रकाशनार्थ मतदाता 11704 हैं। नगर पंचायत पाली में मतदाता 2017 में 7391, परिवर्तन 1145, अपमार्जन 621, शुद्ध बृद्धि 524, आलेख प्रकाशनार्थ मतदाता 7915 हैं। उक्त के अनुपालन में समस्त सम्बन्धित निकायों में निवासरत व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि 1 से 7 नवम्बर 2022 की अवधि में मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध बी.एल.ओ. के पास उपस्थित निर्वाचक नामावली का अवलोकन करें तथा सम्मिलित करने के लिए आवेदन पत्र परिशिष्ट-15, किसी प्रविष्टि में सुधार हेतु परिशिष्ट-16 एवं सम्मिलित नाम पर आपत्ति के लिए परिशिष्ट-17 में आवेदन पत्र बी.एल.ओ. आदि को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 8 से 12 नवम्बर 2022 तक तथा अंतिम प्रकाशन 18 नवम्बर 2022 को किया जायेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'