राकेश केसरी
कौशाम्बी।ह्णकोखराज थाना के टेढीमोड पुलिस चैकी के ठीक सामने बेखौफ तरीके से गांजे की पुडिया बिक रही है। प्रतिदिन इस स्थान से सैकडो गांजा की पुडिया बिकती है। लेकिन खुलेआम गांजा बिकने के बावजूद पुलिस रोकने के बजाय शिकायतकर्ताओ से वह कहती है कि वह जा कर गांजा खरीद कर लाये और गांजे के धन्धेबाज को रंगे हाथ पकडवायें आखिर चैकी इंचार्ज की तैनाती महकमे ने किस लिये किया है यह बडा सवाल है। सूत्रो की माने तो गांजा के धन्धेबाज से टेढीमोड चैकी इंचार्ज तक महीने में मोटी रकम पहुच रही है। जुआ संचालको से भी चैकी इंचार्ज पर वसूली कर संगठित अपराध बढाने का आरोप लग रहा है। चैकी इंचार्ज के कारनामे पर लोगो ने आलाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है।